रेल कर्मियों का किया गया स्वागत
Advertisement
ट्रेन पहुंचते ही खुशी से झूम उठे लोग
रेल कर्मियों का किया गया स्वागत बेगूसराय (नगर) : श्री बैष्णोदेवी कटरा जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. 2014 के रेज बजट में घोषित कामाख्या-कटरा साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन दो वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों किया. इसका नियमित परिचालन एक जून से कटरा से होगी. उद्घाटन […]
बेगूसराय (नगर) : श्री बैष्णोदेवी कटरा जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. 2014 के रेज बजट में घोषित कामाख्या-कटरा साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन दो वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों किया. इसका नियमित परिचालन एक जून से कटरा से होगी.
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का बेगूसराय स्टेशन पर शनिवार की सुबह उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया. ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर को माला व मिठाई से शहर के समाजसेवी व गण्यमान्य नागरिक दिलीप सिन्हा, रविंद्र मनोहर, डॉ संजीव सिंह, प्रो हरिनंदन प्रसाद सिंह ने स्वागत किया. यह ट्रेन भारत के महान दो शक्तिपीठों उत्तर में माता श्रीवैष्णो देवी कटरा, पूर्वोत्तर में माता कामरूप कामख्या को जोड़ेगी. आरामदायक एलएच बी कोच से युक्त यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी.
जो नौ राज्यों को आपस में जोड़ेगी. यह ट्रेन कामाख्या से खुलकर कटिहार बेगूसराय बरौनी-दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, गोंडा, लक्सर, अंबालाकट, 0लुधियाना, जालंधर, जम्मू होकर कटरा जायेगी. अप में 15655 कामाख्या से प्रत्येक रविवार सुबह 10:45 से खुलकर उसी दिन रात 12:29 में बेगूसराय स्टेशन आकर 12:34 में आगे के लिए जायेगी. जो मंगलवार शाम चार बजे कटरा पहुंचेगी. इसी तरह डाउन में 15656 कटरा से कामाख्या के लिए प्रत्येक बुधवार को 3:40 में खुलेगी. जो अगले दिन यानी गुरुवार की शाम 7:37 में बेगूसराय आकर 7:42 में आगे जायेगी.
जो शुक्रवार दोपहर 12:30 में कामाख्या पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन से बेगूसराय के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. उन्हें अब जम्मू से कटरा के लिए बस नहीं पकड़ना पड़ेगा. नयी ट्रेन का परिचालन एवं ठहराव पर खुशी व्यक्त करते हुए दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने बेगूसराय की उपलब्धि बताया. साथ ही प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री व सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement