बढ़ रहे अपराध को लेकर जन अधिकार पार्टी व युवा शक्ति ने फूंका पुतला
Advertisement
पुतला फूंक कर जताया विरोध
बढ़ रहे अपराध को लेकर जन अधिकार पार्टी व युवा शक्ति ने फूंका पुतला बेगूसराय(नगर) : बिहार में प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध एवं सीवान में पत्रकार राजदेव की हत्या के विरोध में जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकाल कर बिहार सरकार का पुतला दहन शहर के ट्रैफिक चौक […]
बेगूसराय(नगर) : बिहार में प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध एवं सीवान में पत्रकार राजदेव की हत्या के विरोध में जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकाल कर बिहार सरकार का पुतला दहन शहर के ट्रैफिक चौक पर किया. इससे पूर्व सुभाष चौक से मार्च निकाला गया जा शहर का भ्रमण करते हुए ट्रैफिक चौक पर पहुंचा और वहां पर पुतला को आग के हवाले किया. इस मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव कुमार सुभाष प्रियदर्शी ने पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की. इन्होंने कहा कि बिहार में कानून -व्यवस्था बेपटरी हो गया है.
लोग दहशत के माहौल में जीने को विवश हैं. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के नेता ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. सीवान में पत्रकार की हत्या से सूबे में कानून व्यवस्था का असली चेहरा दिखाई पड़ता है. पार्टी के युवा शक्ति जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है. इस मौके पर बिरजू कुमार, विजय कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, कुणाल भारती,कमल कुमार, सुभाष प्रियदर्शी, रामानंद साह, सुबोध साह समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement