बेगूसराय/मंसूरचक : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चला कर नशा सेवन करनेवालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में मंसूरचक थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान में दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने दल-बल के साथ समसा चौक स्थित चाय दुकानदार परमेश्वरी साह के यहां छापेमारी की, जिसमें 500 ग्राम गांजा पकड़ाया.
दुकानदार को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 32/16 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद न्यायालय ने मंडल कारा भेज दिया. विदित हो कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तमाम जागरूकता व कड़ाई के बाद भी कुछ लोग चोरी-छिपे नशा सेवन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन के द्वारा एक टीम बनायी गयी है, जिसके तहत अभियान चलाया जा रहा है.