बेगूसराय/तेघड़ा : जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी के तहत तेघड़ा पुलिस ने महिला हत्याकांड में आरोपित मुकेश कुंवर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
ज्ञात हो कि तीन मई को तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली निवासी रामपदारथ कुंवर की पत्नी शोभा देवी की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. बताया जाता है कि पुलिस की टीम देर रात तक इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया था.
इधर बुधवार की सुबह अपराधियों की गोली से मृत महिला शोभा देवी का अंतिम संस्कार तेघड़ा गंगा तट पर कर दिया गया. इधर इस घटना को लेकर परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है. इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव का वातवरण बना है. हालांकि पुलिस टीम लगातार गश्त लगा रही है.