तेघड़ा : डाकबंगला चौराहा के पास मंगलवार की शाम जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई. बाद में मारपीट की घटना गोलीबारी में तब्दील हो गयी, जिसमें गोली लगने से पिढ़ौली निवासी रामपदारथ सिंह की पत्नी शोभा देवी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामपदारथ सिंह और बगल के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ कर पहले मारपीट व बाद में गोलीबारी में तब्दील हो गयी .इस घटना में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.