बीहट(नगर) : बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत में मुखिया पद के लिए जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ने लगा है. सुबह से लेकर देर शाम तक प्रचार की शोर से पूरा इलाका गुंजायमान रहता है. ज्ञात हो कि इस पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 23 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सोमवार को मुखिया पद के युवा प्रत्याशी पांडव कुमार साव सघन जनसंपर्क चला कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. प्रत्याशी ने इस मौके पर कहा कि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो इस पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. युवा प्रत्याशी के समर्थन में महिलाओं की टोली भी जनसंपर्क अभियान चला रही है. ज्ञात हो कि बरौनी प्रखंड में 6 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा.