23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फर्जी IPS ऑफिसर को मिला सरकारी अंगरक्षक, पढ़ें

बेगूसराय : अपने आपको भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी बताकर लोगों को चूना लगाने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले फर्जी आईपीएस को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपने आपको आईपीएस बताकर सरकार और लोगों को ठगने वाला यह शख्स परिहारा निवासी देवानंद सिंह का पुत्र आशीष आनंद है. आशीष आनंद के […]

बेगूसराय : अपने आपको भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी बताकर लोगों को चूना लगाने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले फर्जी आईपीएस को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपने आपको आईपीएस बताकर सरकार और लोगों को ठगने वाला यह शख्स परिहारा निवासी देवानंद सिंह का पुत्र आशीष आनंद है. आशीष आनंद के ऊपर आरोप है कि वह अपने आपको खुफिया विभाग का अधिकारी बताकर सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सरकारी बॉडीगार्ड की भी ले रहा था सेवा

आशीष आनंद को उस वक्त पुलिस ने धर दबोचा जब वह बेगूसराय के एसपी कार्यालय में बॉडीगार्ड का रेन्युअल कराने पहुंचा था. एसपी रंजीत कुमार ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में एसपी को जब संदेह हुआ तो उन्होंने उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया. फर्जी अधिकारी के पास से पुलिस को मोबाइल, कुछ कागजात और झारखंड नंबर की स्कार्पियो भी जब्त की गयी है. गाड़ी पर पुलिस का बकायदा नंबर प्लेट लगा हुआ है.

दो साल से ले रहा था सरकारी सुविधाओं का लाभ

खुफिया विभाग का अधिकारी बनकर आशीष दो सालों से जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोक कर सरकारी सुविधाओं का भर पुर इस्तेमाल कर रहा था. वह लगातार जिले के एसपी कार्यालय में आता था और बॉडीगार्ड का रिन्यूल कराकर ले जाता था. आशीष के पिता प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से रिटायर होकर बोकारों में रहते हैं.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आशीष गुप्त सूचनाएं एकत्रित करता था और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को कई गुप्त सूचनाएं दिया करता था. आशीष के ऊपर फर्जी खुफिया अधिकारी बनकर कई बैंकों को चूना लगाने की भी खबर मिल रही है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें