14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धबौली में चैती दुर्गापूजा में उमड़ रही भक्तों की भीड़

बेगूसराय (नगर) : सदर प्रखंड के धबौली पंचायत स्थित सीतारामपुर में शनिवार से चैती दुर्गा मेले का आयोजन किया गया. सुबह होते ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. मेले को नियंत्रित रखने के लिए पूजा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार एवं सचिव रामगोपाल साह ने जगह-जगह सुरक्षा प्रहरी […]

बेगूसराय (नगर) : सदर प्रखंड के धबौली पंचायत स्थित सीतारामपुर में शनिवार से चैती दुर्गा मेले का आयोजन किया गया. सुबह होते ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. मेले को नियंत्रित रखने के लिए पूजा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार एवं सचिव रामगोपाल साह ने जगह-जगह सुरक्षा प्रहरी तैनात की है.

विदित हो कि 25 वर्षों से यहां मेले का आयोजन हो रहा है. जिसमें दूर-दराज से भक्तगण मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैं. मेले में बड़ी संख्या में दुकानें सजायी गयी हैं. बच्चों एवं महिलाओं की सुविधा के मेले में प्याऊ की व्यवस्था सार्वजनिक चैती दुर्गापूजा सेवा समिति की ओर से की गयी है. इसकी देखरेख विजय राम, विजय पंडित, राम साह आदि कर रहे हैं. मेले में मनोरंजन के लिए नाटक का कार्यक्रम भी रखा गया है.

दुर्गापूजा मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ :भगवानपुर/बलिया/नीमाचांदपुरा. भगवानपुर ब्रह्म स्थान में स्थापित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर वांछित मनोकामना पूरी होने की मन्नतें मांगी. मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सियाराम चौधरी के नेतृत्व में मेला समिति के सदस्य जुटे रहे. मेले के अवसर पर कबड्डी का भी आयोजन किया गया.

बलिया प्रतिनिधि के अनुसार बलिया एवं डंडारी में चैती मां दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नीमाचांदपुरा प्रतिनिधि के अनुसार सदर प्रखंड के खम्हार, बनद्वार, चांदपुरा व नीमा गांव में आयोजित मां चैती दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

कलाकारों की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता : नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के बनद्वार पंचायत में चैती मां दुर्गा मेला के अवसर पर शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कलाकारों ने एक से बढ़ कर भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों ने अपनी कला से ऐसा समां बांधा की श्रोता शनिवार की सुबह तक अपनी जगह पर जमेे रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पाठक सहित मेला समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. वहीं शनिवार को मेला के अंतिम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

दूसरी ओर नीमा पंचायत स्थित इस्फा पुल के पास नवयुवक चैती दुर्गापूजा समिति की ओर से आयोजित चैती मां दुर्गा मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. बीती रात विदेशिया नाच कार्यक्रम में भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मेला समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साह, निवर्तमान मुखिया रामप्रकाश पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र साह आदि ने मेला को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें