ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की मौत आक्रोशित लोगों ने किया एसएच 55 जाम बीडीओ-सीओ की पहल पर शांत हुए लोग नीमाचांदपुरा. बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर मुफस्सिल थाना के हरदिया गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत वार्ड संख्या- 10 निवासी स्वर्गीय घुरन तांती के 38 वर्षीय पुत्र बादल तांती के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार बादल अपनी खेत में गेहूं कटवा कर दौनी के लिए थ्रेसर वाले को बुलाने हरदिया गांव जा रहा था. एसएच 55 पर रजौड़ा की ओर से तेज रफ्तार से ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और भाग निकला. इस घटना में बादल तांती की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे . देखते ही देखते लोगों में गुस्सा फूटा और शव के साथ स्टेट हाइवे 55 को जाम कर बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को कम से कम दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार व सदर अंचल के सीओ निरंजन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर जाम हटाया गया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम में फंसे यात्री परेशान रहे. जाम समाप्ति के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ ने बताया कि मृृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये भुगतान कर दिया गया. इस मौके पर पंचायत के निवर्तमान मुखिया शंकर शर्मा, सरपंच मो आजाद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मृतक के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की मौत
ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की मौत आक्रोशित लोगों ने किया एसएच 55 जाम बीडीओ-सीओ की पहल पर शांत हुए लोग नीमाचांदपुरा. बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर मुफस्सिल थाना के हरदिया गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement