7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीपीएस ज्ञानोदय छात्रवृत्ति दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 1542 छात्र-छात्रा

भीपीएस ज्ञानोदय छात्रवृत्ति दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 1542 छात्र-छात्रा(कैंपस) छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल को चयनित छात्रों का साक्षात्कार 29 अप्रैल से 6 मई तक किया जायेगातसवीर- कड़ी सुरक्षा में परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-11(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप कल्याण केंद्र स्थित भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा शुक्रवार को ज्ञानोदय छात्रवृत्ति दक्षता परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा […]

भीपीएस ज्ञानोदय छात्रवृत्ति दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 1542 छात्र-छात्रा(कैंपस) छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल को चयनित छात्रों का साक्षात्कार 29 अप्रैल से 6 मई तक किया जायेगातसवीर- कड़ी सुरक्षा में परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-11(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप कल्याण केंद्र स्थित भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा शुक्रवार को ज्ञानोदय छात्रवृत्ति दक्षता परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. यह परीक्षा संस्थान के तीनों शाखाओं के अलावा तेघड़ा में भी आयोजित की गयी. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक भीएन ठाकुर ने कहा कि संस्थान अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहण करने की दिशा में लक्ष्य निर्धारित किया कि व्यावसायिक शिक्षा को बेगूसराय जिले में जन-जन तक पहुंचाना है. जिसमें इस तरह की छात्रवृत्ति योजना छात्र-छात्राओं के लिए काफी मददगार साबित होगा. इस छात्रवृत्ति में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को न्यूनतम 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति उनके द्वारा चयन किये गये पाठ्यक्रम में मिलेगा. जिसके माध्यम से वे औद्यैागिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप वे अपने -आपको आत्मनिर्भर बन सकते हैं. ज्ञात हो कि यह छात्रवृत्ति भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा उपलब्ध पाठ्यक्रम बीसीए,बीबीए,एमबीए, बी लिस, पत्रकारिता आदि पाठ्यक्रम के लिए दिया जायेगा. इन्होंने बताया की भीपीएस के द्वारा विगत कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है. निदेशक ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम 22 अप्रैल को संस्थान के सभी शाखाओं के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित किया जायेगा. चयनित छात्रों का साक्षात्कार 29 अप्रैल से 6 मई तक किया जायेगा. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए संस्थान निदेशक की अध्यक्षता में 24 सदस्यीय दल गठित किया गया था. जिसमें परीक्षा नियंत्रक के रूप में ई अमरेंद्र कुमार, ई राज रोशन, ई बिक्रम मंडल, सौरभ झा, विवेक कुमार समेत अन्य लोगों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें