बलिया (बेगूसराय) : बेगूसराय की पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर के निर्देश पर बेगूसराय महिला थाना एवं बलिया अनुमंडल की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के सप्ती चौरा में चल रहे चकला घर से 10 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता सम्मेलन में एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलिया में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसके बाद बेगूसराय महिला थाना व बलिया अनुमंडल पुलिस ने छापेमारी की. इसमें 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लड़कियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके बताये पते की जांच की जायेगी. छापेमारी में बलिया के डीएसपी शैशव यादव, आरक्षी निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद सिंह, दारोगा रविशंकर कुमार, बेगूसराय महिला थाने की दारोगा नूतन कुमारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.