खोदाबंदपुर : गुरुवार को बाड़ा और तेतराही के बीच बहियार में तैयार गेंहू की फसल में आग लग गयी. जिससे बाड़़ा निवासी रणवीर कुमार, वकील महतो, सागर महतो, उपेंद्र महतो, कैलू झा, मो सलीम व तेतराही निवासी उदय महतो, रामरतन यादव के खेतों में तैयार गेंहू की लगभग दो बीघे फसल जलकर खाक हो गयी.
आग लगने का कारण लोग बताते हैं कि बीच बहियार में 11 हजार वोल्ट के तार से चिनगारी गिरने से आग लगी है. उन्होंने बताया कि तार खेतों के उपर गुजरा हुआ है. जो बहुत ही लूज कनेक्शन है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बाड़ा पंचायत के निवर्तमान मुखिया टिंकू राय ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल ने बुझी आग पर पानी डाला. इस संबंध में सीओ श्रीवास्तव ने बताया कि आग से होने वाली क्षति का आकलन राजस्व कर्मचारी से करवाया जा रहा है. इधर अग्निकांड की घटना के बाद पूरे इलाके में किसानों के बीच कोहराम मचा रहा.