बेगूसराय (नगर) : तेज पछुआ हवा में बथौली चौर, नींगा, मैदाबभनगामा बहियार में अग्निदेव ने अपना उग्र रूप दिखाकर किसानों की गाढ़ी कमाई छीन ली . इन क्षेत्रों में हजारों-हजार एकड़ जमीन में लगी गेंहू की फसले देखते ही देखते स्वाहा हो गयी. बेगूसराय विधायक अमिता भूषण ने इन क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक अमिता भूषण ने बिहार सरकार से तुरंत किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की. उन्होंने बताया कि एक-एक किसानों का लाखो-लाख रुपये की फसल की क्षति हुई है.