यमलीला ने दर्शकों को खूब हंसाया
शहर के दिनकर भवन में आशीर्वाद अंर्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव पूरे परवान पर है. कलाकार नाटक के माध्यम से अपनी छटा बिखेरने में जहां लगे हैं वहीं दर्शक भी उत्साहित होकर विदेशी कलाकारों के साथ-साथ हिंदुस्तान के कलाकारों का जोरदार इस्तकबाल कर रहे हैं. इस अंर्तराष्ट्रीय महोत्सव को लेकर पूरा शहर गुलजार बना है.
राजस्थान के कलाकारों ने की प्रस्तुति
बेगूसराय(नगर) : आशीर्वाद अंर्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2016 के छठे दिन राजस्थान के रम्मत थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति यमलीला का मंचन चर्चित नाट्य निर्देशक अर्जून देव चारण के निर्देशन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या, एएसपी कुमार मयंक, एसएसपी खगडि़या विमलेश चंद झा, वरिष्ठ रंग निर्देशक परवेज अख्तर, महिला रंगकर्मी निवेदिता झा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, जलेस के भगवान प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
प्रस्तुत नाटक यमलीला अर्जून देव चारण द्वारा लिखित व निर्देशित भ्रष्टाचार व वर्त्तमान सामाजिक समीकरण पर करारा प्रहार था. व्यंग्यपूर्ण सशक्त अभिनय से दर्शक भाव विभोर होते रहे. सशक्त निर्देशन में अभिनेता काफी ऊर्जावान दिखे. एक हाथी की अकाल मौत का माध्यम बना यमराज की सत्ता के खेल के एक नेता कैसे आज सारे नियमों को तोड़ कर अपने फायदे की बात करता है. नेता के माध्यम से संपूर्ण समाज को नाटक यमलीला ने जागरूक किया. इस दौरान दर्शक हंसते रहे. हाथी की भूमिका में महुआ, यमराज आशीष चारण, चित्रगुप्त मेघ सिंह, दाता दीपक भटनागर, नेता -एक नेमीचंद, नेता-दो अरुण बहुरा, सेवकराम- महेश माथुर, यमसार रोहित झा, विष्णु नेमीचंद, नारद- सौरभ तनवर ने अपने सफल अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. इस मौके पर मेयर समेत अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके से आयोजन समिति के ललन प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया. मंच संचालन फेस्टिवल डायरेक्टर अमित रोशन ने किया.