बेगूसराय(नगर) : पूर्व में जिला कोषागार में 31 मार्च की तिथि को बिल पास कराने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहता था. लेकिन इस बार इस तिथि को शांतिपूर्वक कार्य संपन्न हुआ. दिन के 3 बजे तक जो भी बिल जिला कोषागार कार्यालय के अंदर तक पहुंच गया वे सभी बिल पास हो गये.
तीन बजे के बाद आने वाले बिल पर ग्रहण लग गया. हालांकि बिल पास कराने वाले विभागों के कर्मियों ने भी 31 मार्च को लेकर पूरी सावधानी बरती और समय से ही कार्यालय पहुंच गये. जिला कोषागार पदाधिकारी निर्भय कुमार बिल पास कराने के लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिखे.पूरे दिन कार्यालय में संपादित होने वाले कार्यों पर पूरी पैनी नजर रखी गयी. जिला कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च के दिन लगभग विभिन्न विभागों के 250 बिल पास किये गये.