बेगूसराय नगर निगम में बहुत जल्द नया लुक दिखाई पड़ेगा. इसके लिए नये मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पहल भी शुरू कर दी गयी है. दो दिन के कार्यकाल में ही निगम के कार्य में परिवर्तन दिखाई पड़ने लगा है.
Advertisement
जल्द ही नये लुक में दिखेगा बसपड़ाव
बेगूसराय नगर निगम में बहुत जल्द नया लुक दिखाई पड़ेगा. इसके लिए नये मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पहल भी शुरू कर दी गयी है. दो दिन के कार्यकाल में ही निगम के कार्य में परिवर्तन दिखाई पड़ने लगा है. बेगूसराय (नगर) : निगम के मेयर श्री सिंह मंगलवार की सुबह निरीक्षण के लिए […]
बेगूसराय (नगर) : निगम के मेयर श्री सिंह मंगलवार की सुबह निरीक्षण के लिए बस स्टैंड पहुंच गये. इस मौके पर बस स्टैंड के अंदर गंदगी और पेयजल की समस्या को देख कर मेयर भड़क उठे. उन्होंने मौके पर ही निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगायी. इस मौके पर मेयर ने नगर आयुक्त अरविंद पासवान को बस स्टैंड के अंदर प्याऊं, दो चापाकल, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ बस स्टैंड को साफ रखने का निर्देश दिया.
इस मौके पर मेयर ने कहा कि बहुत जल्द बेगूसराय बस स्टैंड की सूरत बदल जायेगी. निरीक्षण के दौरान मेयर ने बसमालिकों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुना. इस मौके पर मेयर ने बस स्टैंड की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मेयर ने बेगूसराय बस स्टैंड को साफ रखने में स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की.
मेयर ने कहा कि बस स्टैंड के अंदर सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन से बात की जायेगी. इस मौके पर डिप्टी मेयर राजीव रंजन ,सिटी मैनेजर समेत कई पार्षद व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement