साहेबपुरकमाल : ना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर पक्का मकान में स्थित लाइसेंसी खाद की दुकान में बीती रात अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा सौ से अधिक खाद का बोरा और नकद रुपया जल कर राख हो गया. शनिवार को आधी रात में आग लगने की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन को दी और दमकल के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पीड़ित खाद दुकानदार श्रीनगर निवासी डॉ शंकर गुप्ता ने बताया कि खाद की दुकान में करीब सौ बोरा यूरिया और 20-25 बोरा पोटाश खाद, करीब 20 हजार नकद रुपया, रजिस्टर, कपड़ा आदि रखा था. आग लगने की सूचना मिलने पर हमलोग तुरंत यहां पहुंच गये. आग की लपट इतनी तेज थी कि कोई भी सामान को बचाना मुश्किल था. आग से छत को भी नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचा है. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. इस अग्निकांड में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है.