23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना. चालक बस छोड़ कर फरार, लोगों ने जाम की सड़क

कुचल कर महिला की मौत बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी-बलिया पथ स्थित सोहेलपुर मिलन चौक के समीप बुधवार को अनियंत्रित सिटी राइड बस से कुचल कर सोहेलपुर के सियाराम महतो की 40 वर्षीया पत्नी देवकी देवी की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला खेत में […]

कुचल कर महिला की मौत

बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी-बलिया पथ स्थित सोहेलपुर मिलन चौक के समीप बुधवार को अनियंत्रित सिटी राइड बस से कुचल कर सोहेलपुर के सियाराम महतो की 40 वर्षीया पत्नी देवकी देवी की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला खेत में काम कर रहे अपने पुत्र के लिए खाना लेकर जा रही थी. इसी क्रम में बलिया तरफ से आ रही सिटी राइड बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. इधर सड़क हादसे में महिला की मौत का समाचार मिलते ही दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में आक्रोशित लोगों ने महिला के शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे आवागमन करनेवाले लोग हलकान रहे.
इस दौरान उक्त मार्ग में वाहनों की कतार लग गयी. सड़क हादसे में महिला की मौत और इसके विरोध में सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक नित्यानंद शर्मा पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये. दुर्घटनास्थल पर माहौल आक्रोशित देख कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी.
इसके बाद डीएसपी रंजन कुमार व डंडारी बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस मौके पर पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ तथा सरकारी सहायता देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पीड़ित परिवार को तत्काल कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपया दिया गया. बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर परिजनों की चीख व पुकार से पूरा वातावरण गमगीन बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें