चेरियाबरियारपुर : अपराधियों के द्वारा पीट-पीट कर निर्मम हत्या एवं सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद गुरुवार को पूर्व विधान पार्षद सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ तनवीर हसन ने चेरियाबरियारपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चेरियाबरियारपुर गांव निवासी मृतक मो जुबेर के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और घटना की जानकारी ली. इसके बाद विधान पार्षद सड़क दुर्घटना में मृत वकील पासवान के पिता पुलिस पासवान तथा खांजहांपुर निवासी मृतक मो महबूब के पिता मो इसराइल तथा मृतक मो शाहिद के पिता मो जाकिर से मुलाकात कर सांत्वना दी.
उन्होंने हादसे को दु:खद बताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, अनुराग कुमार, अरविंद कुमार, लोजपा नेता निरंजन सिंह, मो जाकिर, मो शाहबुद्दीन, प्रमोद कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.