बेगूसराय(नगर) : शहर के गांधी स्टेडियम में शहीद भगत सिंह जिला राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन को 7 रनों से पराजित कर दिया. जिला प्रशासन के कप्तान जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 15 ओवरों में शैलेश के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत के लिए उक्त टीम ने 130 रनों का लक्ष्य दिया.
जबाव में नागरिक इलेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. जिला प्रशासन की ओर से शैलेश ने 71 रनों की पारी खेली. जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. अंपायर की भूमिका में मो सेफुल और मनीष थे. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मो शकील, संतोष कुमार, रंजीत पासवान, पीसी मिश्रा, मुकेश कुमार पप्पू, दीपक जायसवाल, सत्यम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.