सहरसा के रहने वाले हैं युवक-युवती,जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
ट्रेन से कट कर युवक-युवती की मौत
सहरसा के रहने वाले हैं युवक-युवती,जांच में जुटी पुलिस बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्टेशन के समीप मंगलवार को ट्रेन से कट कर एक युवक-युवती की मौत हो गयी.मौत के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में युवक की पहचान सहरसा के वार्ड नंबर 6 कहरा कुट्टी निवासी मणिकांत कुमार एवं युवती […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्टेशन के समीप मंगलवार को ट्रेन से कट कर एक युवक-युवती की मौत हो गयी.मौत के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में युवक की पहचान सहरसा के वार्ड नंबर 6 कहरा कुट्टी निवासी मणिकांत कुमार एवं युवती की पहचान सोनी देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सोनी देवी रोशन यादव की पत्नी थी. बताया जाता है कि दोनों का ट्रेन से कटा हुआ शव जब लोगों ने देखा तो घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गयी.
बाद में इसकी सूचना बेगूसराय रेल पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मौके पर युवक-युवती के ट्रेन से कट कर मौत होने की खबर से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में दोनों ट्रेन से कट कर इस दुनिया को छोड़ दिया. वहीं कुछ लोग ट्रेन से गिर कर मौत होने की भी बात बता रहे हैं. पुलिस सभी बिंदूओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है. इस घटना को लेकर पूरे दिन शहर में हलचल बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement