बेगूसराय (नगर) : हीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वावधान में शहर के हरहर महादेव चौक स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया. इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस मौके पर समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि राजेंद्र बाबू देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने देश की रक्षा का व्रत रखा था. राजेंद्र बाबू हमारे भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने थे.
कार्यक्रम में अमिय कश्यप, राकेश कुमार चौधरी, विमल सिंह, उमेश पटेल, डॉ एमएन रहमानी, सतीश कुमार आदि थे. वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस भवन में पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू के बताये रास्ते पर चल कर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. उनकी विद्वता पर देश काे गर्व है. इस मौके पर रवींद्र सिंह, कमर अंसारी, शिव कुमार, कुद्दुश आलम, संजय यादव, उपेंद्र नारायण ईश्वर आदि उपस्थित थे.