बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. इस मौके पर वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी सिकंदर कुमार ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड का भ्रमण किया. इस दौरान प्रत्याशी ने नगर के विकस के लिए मतदाताओं से एक मौका मांगा . प्रत्याशी के साथ रोशन कुमार सिंह, आलोक कुमार झा मुन्ना, सुभाष सिंह, शंभु पासवान, नवीन कुमार, प्रमोद साह, राजेश तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में प्रत्याशी दिलीप कुमार साह ने अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने कहा कि अभी भी वार्ड विकास के लिए बाट जोह रहा है. मौके पर प्रत्याशी के साथ जयप्रकाश सिंह, अवध ठाकुर, राजीव कुमार सिंह, सीताराम सिंह, आजाद कुमार, रामचरित्र साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.