ग्रामसभाओं से चयनित योजनाएं पारित
Advertisement
बहस . बेगूसराय प्रखंड में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक
ग्रामसभाओं से चयनित योजनाएं पारित आंगनबाड़ी में लूट-खसोट का छाया रहा मुद्दा जनसमस्याओं पर सदस्यों ने की जोरदार बहस खाद्य सुरक्षा कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत नीमाचांदपुरा :बेगूसराय सदर प्रखंड सभा कक्ष में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न […]
आंगनबाड़ी में लूट-खसोट का छाया रहा मुद्दा
जनसमस्याओं पर सदस्यों ने की जोरदार बहस
खाद्य सुरक्षा कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत
नीमाचांदपुरा :बेगूसराय सदर प्रखंड सभा कक्ष में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर आरंभ से लेकर अंत तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और अधिकारियों के पसीने छूटते रहे. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया.
बैठक शुरू होते ही परना पंचायत के मुखिया मो महफूज अंसारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बड़े पर धांधली बरते जाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि, अधिकारियों की मिलीभगत से आंगनबाड़ी में लूट की खुली छूट मची हुई है. चिलमिल पंचायत के मुखिया शंकर शर्मा ने हरदिया मध्य विद्यालय में की दुर्दशा की ओर से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी वर्षों से लंबित रहने का मामला उठाया. वहीं हैवतपुर के पंसस दिनेश सहनी ने खाद्य सुरक्षा कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत की. श्री सहनी ने हैवतपुर में पेंशन राशि का भी भुगतान नहीं होने का मामला उठाया. इसके अलावे में इंदिरा आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं पर बारी-बारी से चर्चा की गयी.
नीमा मुखिया रामप्रकाश पासवान व रजौड़ा की मुखिया गीता देवी ने जनसमस्याओं को लेकर जोरदार बहस की. वहीं उपस्थित सदस्यों ने बीडीओ द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालयों को मॉडल व प्रखंड परिसर में बेहतरीन पार्क बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर पंचायतों से ग्राम सभाओं से चयनित मनरेगा की योजनाओं की मंजूरी प्रदान की गयी. वहीं समिति सदस्यों के हर सवालों का जवाब बीडीओ रविशंकर कुमार दे रहे थे. बैठक में मुखिया गणेश साह, सरोज कुमार, मो गालिब, पंसस संजीव सिंह, मो जहांगीर आलम, नवीन नयन, बीसीओ विपिन यादव, सीओ निरंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement