Advertisement
कन्हैया की रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे वामदल
नावकोठी : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई को लेकर भाकपा द्वारा आहूत बिहार बंद का असर नावकोठी प्रखंड में मिला-जुला रहा. भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी के नेतृत्व में अजय कुमार सहनी, मुखिया गणेश महतो, शिवशंकर यादव, विष्णुदेव सदा आदि ने बिहार बंद को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के […]
नावकोठी : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई को लेकर भाकपा द्वारा आहूत बिहार बंद का असर नावकोठी प्रखंड में मिला-जुला रहा. भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी के नेतृत्व में अजय कुमार सहनी, मुखिया गणेश महतो, शिवशंकर यादव, विष्णुदेव सदा आदि ने बिहार बंद को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार जेएनयू छात्र नेता कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में वाम मोरचा का तीन दिवसीय प्रतिरोध मार्च के तहत मंगलवार को थाना चौक के समीप एनएच 31 पर धरना देेकर एनएच 31 को जाम कर दिया. जिससे घंटों सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.
वहीं एक सभा भी हुई. अध्यक्षता मो सरफराज आलम, दीपक आनंद और महेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विद्यानंद यादव, पूर्व उप प्रमुख मनोज कुमार, रामपुकार सिंह, देवव्रत, नंदकिशोर सुमन, केदार महतो आदि ने संबोधित किया. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया प्रकरण को लेकर बेगूसराय बंदी का बखरी में मिला-जुला देखा गया. भाकपा एवं यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बखरी-खगडि़या एवं बखरी-मंझौल पथ को जाम कर आवागमन ठप कर दिया.
जाम स्थल पर सभा का आयोजन किया गया .सभा को सूर्यकांत पासवान, अंचल सचिव शिव सहनी, संजय राय, जितेंद्र जीतूख बलराम स्वर्णकार आदि ने संबोधित किया. गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार कन्हैया प्रकरण को लेकर बेगूसराय बंद कराया गया. बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस, राजद, जदयू ने भी बंद का समर्थन करते हुए कन्हैया को बिना शर्त रिहाई की मांग केंद्र सरकार से की. इस दौरान कांग्रेस जिला महासचिव सुबोध प्रसाद सिंह, राजद के तबरंज आलम, जदयू मो सिकंदर, वामपंथियों के अजीत कुमार मिश्र आदि थे.
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई व छात्रों पर लगे फर्जी मुकदमे एवं उनके निलंबन को वापस लेने की मांगों को लेकर वामदलों द्वारा पूर्व घोषित बेगूसराय बंद को लेकर बरौनी अंचल भाकपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झंडा व बैनर लेकर सड़कों पर उतर पड़े. कार्यकर्ताओं ने जीरोमाइल स्थित गोलंबर के पास एनएच 31 व एनएच 28 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री रामरतन सिंह, सह अंचल मंत्री प्रहलाद सिंह, पूर्व मुखिया रामानंद यादव, जिप अरविंद सिंह, अशोक पासवान, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं बरौनी अंचल के छात्र संगठन एआइएसएफ के छात्र-छात्राओं ने रामकृष्ण व राकेश कुमार के नेतृत्व में बीहट चांदनी चौक के समीप एनएच 31 को जाम किया.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार वामदल के द्वारा बेगूसराय बंद का व्यापक असर दिखा. कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ने कहा कि कन्हैया की रिहाई तक आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं राजीव चौधरी, डॉ रामचंद्र चौधरी,सुशील कुमार, राजेश कुमार, बीरबल कुमार आदि उपस्थित थे. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार वामदल के कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री सनोज सरोज के नेतृत्व में जुलूस निकाला. साथ ही एनएच 31 को जाम किया. मौके पर माने के इंद्रदेव राय, लड्डुलाल दास, भाकपा के अंचल सचिव सनोज सरोज, इंद्रदेव साह, सुधीर महतो आदि उपस्थित थे.
तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बेगूसराय बंद का तेघड़ा में व्यापक असर रहा. भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक दल, सीपीआइ, सीपीएम, माले, महागंठबंधन व आप के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये. एनएच 28 को पूर्णत: जाम कर दिया. प्रदीप राय की अध्यक्षता में सभा में राजद नेता मोहित यादव, कांग्रेस के महेंद्र कुंवर, रौशन कुमार, आप नेता विजय कुमार चौधरी, सीपीआइ महेंद्र शर्मा, सीपीएम के रामचंद्र गुप्त, माले के बैजू सिंह, युवा कांग्रेस के सुमंत कुमार, किसान दिनेश सिंह आदि ने कन्हैया की शीघ्र रिहाई की मांग की. वहीं नौजवान संघ के रवींद्र कुमार, ओमप्रकाश, राजकिशोर आदि के नेतृत्व में तेघड़ा बाजार को ठप रखा.
पकठौल चौक पर सीपीएम नेता सुरेश पासवान व पूर्व प्रमुख रामसोगारथ सहनी के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार वामदलों का बेगूसराय बंद का व्यापक असर रहा.समसा-मालती, मंसूरचक-दलसिंहसराय पथ सहित विभिन्न सड़कों को जाम कर कार्यकर्ताओं ने धरना पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतो, सीपीआइ अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, उमेश सिंह, रामखेलावन साह, शेषभूषण दत्त झा, शिवचंद्र महतो, नौजवान संघ के शिवशंकर महतो आदि उपस्थित थे.
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार कन्हैया की रिहाई की मांग को लेकर वामदलों ने बेगूसराय-संजात पथ को जाम कर दिया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रृति गुप्ता, मुखिया रामप्रवेश सिंह, मो खालीद, रामज्ञान महतो आदि उपस्थित थे.
बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार जेएनयू अध्यक्ष प्रकरण को लेकर वामपंथी कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 पर उतर कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. पूर्व विधायक अवधेश राय, सनाउल्लाह अंसारी, राजकुमार चौधरी, अवध किशोर चौधरी, हरेराम महतो आदि उपस्थित थे. चेरिया बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार सत्यारा चौक पर जाम कर कार्यकर्ताओं ने जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया की शीघ्र रिहाई की मांग की.
मौके पर भाकपा नेता रामपदारथ सिंह, संजीव कुमार, सोना भारती, खलील आलम आदि उपस्थित थे. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में बेगूसराय बंद का व्यापक असर देखा गया. मौके पर कामदेव राय, श्याम सुंदर राय, आमोद कुमार, निलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement