10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरदाश्त नहीं: डीएम

बैंककर्मियों की बैठक में डीएम ने दिये टास्क बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बैंककर्मियों के साथ जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बैठक कर योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने बैठक के माध्यम से बैंककर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता किसी भी कीमत […]

बैंककर्मियों की बैठक में डीएम ने दिये टास्क

बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बैंककर्मियों के साथ जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बैठक कर योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने बैठक के माध्यम से बैंककर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि बैंकिंग सुविधाओं का लाभ जनता उठा पाये, इसके लिए उन तक पहुंचने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में बैंककर्मियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखानी होगी. इस बैठक में जिलास्तर पर कार्यान्वित सभी सरकारी योजनाओं में बैंक बार एवं योजना बार प्रदर्शन, वित्तीय, समावेशन, पीएमइजीपी, केसीसी, शिक्षा,ऋण, जेएलजी, साख-जमा अनुपात आदि मामलों में प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. डीएम ने इस बैठक में मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को निर्बाध रूप से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डीएम ने बैंक फसल क्षतिपूर्त्ति एवं डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में अंतरित करने में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिला कृषि प्रधान जिला है. यहां प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ बटाई एवं पट्टा पर खेती करने वाले किसान भी हैं. डीएम ने किसानों के मध्य सुचारू रूप से ऋण वितरण सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी बैंकिंग पदाधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, एलडीएम, निदेशक आरसेटी, डीडीएम नाबार्ड, डीपीआरओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें