साहेबपुरकमाल : वर्षों से जर्जर विद्युत तार का दंश झेल रहे साहेबपुरकमाल फीडर के उपभोक्ता के लिए खुशखबरी है. अब क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बजाज इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा जर्जर तार को बदल कर कंडक्टर तार लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
रविवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता केशव कुमार और बजाज इलेक्ट्रिक कंपनी के अधिकारियों ने नारियल फोड़ कर इस शुभ कार्य का शुभारंभ किया. इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए जेइ केशव कुमार ने बताया कि वर्षों से जर्जर तार का टूट कर गिरना, विद्युत प्रभावित तार गिरने से जानमाल का नुकसान और विद्युत रहने के बावजूद साहेबपुरकमाल फीडर के उपभोक्ता बिजली से वंचित रहने पर मजबूर थे. 15 दिनों में जर्जर तार को हटाने के साथ-साथ पुराने पाले को भी बदलने का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.