17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से दलहन-तेलहन फसल को भारी क्षति

बेगूसराय (नगर) : जिले में अचानक लगातार रिमझिम बारिश और बढ़ती ठंड से आम जनजीवन थम-सा गया है. मंगलवार की रात्रि से ही लगातार हो रही बारिश से जहां स्कूली छात्र, व्यवसायी, रोजमर्रा से जुड़े लोग और किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं पशु-पक्षी भी इस बारिश और कंपकपाती ठंड से परेशान दिखे. लगातार बारिश […]

बेगूसराय (नगर) : जिले में अचानक लगातार रिमझिम बारिश और बढ़ती ठंड से आम जनजीवन थम-सा गया है. मंगलवार की रात्रि से ही लगातार हो रही बारिश से जहां स्कूली छात्र, व्यवसायी, रोजमर्रा से जुड़े लोग और किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं पशु-पक्षी भी इस बारिश और कंपकपाती ठंड से परेशान दिखे. लगातार बारिश होने से बेगूसराय नगर निगम की हर सड़कों पर खिच-खिच हो गया है.
कई सड़कों पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल :नगर निगम, बेगूसराय की कई सड़कों पर अहले सुबह से ही पानी होने के कारण सड़क पर कीचड़ हो गयी है. इस कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया. खासकर बेगूसराय शहर के पटेल चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक नाला निर्माण होने के कारण परेशानी होती दिखी. वहीं बेगूसराय एसपी ऑफिस से मीरा नर्सिंग होम, आंबेडकर चौक से मसजिद चौक के रास्ते में लोगों को चलने में काफी परेशानी हुई.
लोहियानगर की हालत गंभीर हो गयी. जलजमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस बारिश से दलहल-तेलहन को नुकसान हुआ है. कृषि विज्ञान केंद्र, खोदाबंदपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार के अनुसार दलहन फसल में अरहर को और तेलहन फसल में सरसों को भारी क्षति हुई है. आलू-टमाटर के लिए नुकसानदायक है.
बारिश से इन फसलों का फायदा :इस हलकी बारिश से मक्का, गेहूं, मसूर, चना व मटर के लिए फायदेमंद होगा. संभावना है कि अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें