गांधी आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे बेगूसराय सांसद समेत अन्य अतिथि
Advertisement
प्रेम व भाईचारे से ही समरस समाज का निर्माण संभव
गांधी आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे बेगूसराय सांसद समेत अन्य अतिथि बेगूसराय (नगर) : आपसी प्रेम व भाईचारा से ही समरस समाज का निर्माण संभव है. बेगूसराय जिला हमेशा से इस बात को जीवंत बना कर रखा है. उक्त बातें शहर के गांधी आश्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन के […]
बेगूसराय (नगर) : आपसी प्रेम व भाईचारा से ही समरस समाज का निर्माण संभव है. बेगूसराय जिला हमेशा से इस बात को जीवंत बना कर रखा है. उक्त बातें शहर के गांधी आश्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन के द्वारा आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने उपस्थित लोगों से मिलते हुए कहीं. उन्होंने बीते दिनों की याद को चर्चा करते हुए कहा कि वशिष्ठ बाबू इस परंपरा को हमेशा बना कर रखते थे. मिलन समारोह के जरिये वे हमेशा लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करते हैं. मुझे प्रसन्नता है कि उनके भतीजा सार्जन ने इस परंपरा को बनाये रखे हुए हैं,
जो सराहनीय पहल है. उपस्थित लोगों को उन्होंने इस मिलन समारोह में बेगूसराय जिले के सर्वांगीण विकास में अपनी एकजुटता बनाये रखने की अपील की. इस मौके पर सांसद समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत कांग्रेस नेता अभय कुमार सार्जन ने किया. इस मिलन समारोह में चूड़ा-दही भोज का भी आयोजन किया गया.
ज्ञात हो कि गांधी आश्रम में मिलन समारोह का आयोजन वर्षों से चला आ रहा है. इस मौके पर विधान पार्षद रजनीश कुमार, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पासवान, जदयू नेता राम नारायण सिंह, कांग्रेस नेता नारायण सिंह, नंदकिशोर सिंह,अधिवक्ता राममूर्ति सिंह, शशिभूषण सिंह, बिहार राज्य मााध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय,आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, कांग्रेस नेता सुबोध प्रसाद सिंह, लखन पासवान, ब्रजेश कुमार प्रिंस, सुबोध सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement