खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित हैं आज भी कई महादलित परिवार बेगूसराय (नगर). नगर निगम के वार्ड संख्या 44 के महादलित मोहल्ले में रहनेवाले लोग आज भी खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित हैं. इसके तहत एक भी महादलित परिवार को कार्ड निर्गत नहीं किया है, जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस मोहल्ले में रहनेवाले अकुशल श्रमिक जिन्हें कम मजदूरी मिल रही है. उसे जीवन यापन में काफी परेशानी हो रही है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो सफीक ने बताया कि सरकार महादलितों को रेडियो तो दिया है लेकिन ऐसे खाली पेट रहनेवाले लोगों को रेडियो की आवाज नहीं भा रही है. 21 वीं सदी में ऐसे लोग शिक्षा से कोसों दूर नजर आ रहे हैं. इस वार्ड में एक भी मध्य विद्यालय नहीं है. खातोपुर में प्राथमिक उर्दू मकतब है, जहां 600 बच्चे हैं. मोहल्ले से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय रहने से ढेर सारे बच्चे पांचवीं दर्जा से आगे नहीं बढ़ रहे हैं. जबकि सरकार उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त विद्यालय को उत्क्रमित करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित हैं आज भी कई महादलित परिवार
खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित हैं आज भी कई महादलित परिवार बेगूसराय (नगर). नगर निगम के वार्ड संख्या 44 के महादलित मोहल्ले में रहनेवाले लोग आज भी खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित हैं. इसके तहत एक भी महादलित परिवार को कार्ड निर्गत नहीं किया है, जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement