बेगूसराय स्टेशन पर रेल का खेल लगातार जारी, पार्किंग स्टैंड व सुलभ शौचालय के नाम पर हो रही अवैध वसूलीतसवीर-12- बेगूसराय स्टेशनतसवीर- प्रतिक्रिया देने वालों की तसवीरविभाग बना मूकदर्शक, यात्रियों के साथ भी की जा रही है बदसलूकी बेगूसराय (नगर). बेगूसराय स्टेशन लगातार उपेक्षाओं का शिकार बनता जा रहा है नतीजा है कि इस स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से भी यातनाएं झेलनी पड़ती है. इस दिशा में सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. नतीजा है कि दिन-प्रतिदिन बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों को फजीहतें झेलनी पड़ रही हैं. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड व सुलभ शौचालय में आम जनता का भारी शोषण किया जाता है. एक रुपये-दो रुपये की जगह पांच रुपये से 15 रुपये तक वसूल किये जाते हैं. समझदार व पढ़े-लिखे यात्रियों द्वारा सवाल उठाये जाने पर उन्हें जलील किया जाता है. कभी-कभी तो गाली-गलौज हाथपाई तक की नौबत आ जाती है, जिससे यात्री त्रस्त हैं. दंडित करने के बाद भी नहीं हो रहा सुधार रेलवे के समक्ष पवदाधिकारियों के द्वारा विशेष कर मंडल प्रबंधक द्वारा ऐसे लोगों को कई बार दोषी पाकर दंडित भी किया गया पर आज भी स्थिति यथावत है. जानकारी के अभाव में अधिसंख्य लोग अपनी समस्याओं को आधिकारिक रूप से शिकायत पुस्तिका में दर्ज नहीं करवा पाते हैं और न ही एसएमएस, टवीटर पर बोर्ड के अधिकारी या मंत्री को सूचित कर पाते हैं. दर्ज कराये गये मामलों पर भी समुचित कार्रवाई होती है, इसमें शक है. सफाई व्यवस्था को नहीं किया जा सका है दुरुस्तस्टेशन की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए था एवं निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाना था. पर रेलवे बोर्ड ने सफाई व्यवस्था को ठेकेदारी प्रथा से करवाने का फैसला लिया. इसके तहत एक करोड़ 33 लाख की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया. निविदा की शर्तों के अनुसार ठेकेदार को प्रतिदिन जेट मशीन, स्क्रविंग मशीन, स्प्रे मशीन, ड्रायर इत्यादि की मदद से प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टैंक इत्यादि की सफाई फिनाइल, ऑडोनिल, इनसेक्ट कीलर, परफ्यूम स्प्रे इत्यादि की मदद से करनी थी. लेकिन ठेकेदारों व कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से मशीनें नहीं लायी गयी. सिर्फ सात झाड़ूवालों को वरदी पहना कर काम शुरू कर दिया गया. नतीजा है कि आनेवाले रेलयात्री उसी गंदगी को झेलने को विवश हैं. जेट मशीन से प्लेटफॉर्म नहीं धोये जाते हैं. फर्श को स्क्रबर मशीन से रगड़ कर और वाइपर से कभी नहीं पोछा जाता है. ड्रायर इस्तेमाल करने की जरूरत ही कहां है. सुरक्षा को लेकर भी सशंकित रहते हैं रेलयात्रीबेगूसराय स्टेशन परिसर में शाम के समय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. इससे यात्रियों में छिनतई, बदसलूकी की घटना को लेकर दहशत का माहौल बना रहता है. हालांकि इन दिनों जीआरपी के द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष चौंकसी बरती जा रही है. क्या कहते हैं लोग: रेल प्रशासन, रेलवे बोर्ड व मंत्रालय से अपील है कि इन गंभीर मुद्दों को तुरंत रुझान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करें. इससे ऐसे लोगों के वर्चस्व को समाप्त करने की दिशा में ठोस पहल हो सके. राजीव कुमारमहासचिव, दैनिक रेल यात्री संघबेगूसराय: रेलहित, जनहित व देशहित में ऐसे तत्वों पर लगाम लगाना आवश्यक है. अन्यथा मजबूर होकर संघर्ष के लिए रास्ता अख्तियार करना होगा. रेल सुविधाओं में अनियमितता व उदासीनता को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.विष्णुदेव सिंहअध्यक्ष, दैनिक रेल यात्री संघबेगूसराय: रेल सुविधाओं की ओर विभाग को सकारात्मक रुख अख्तियार करने की जरूरत है ताकि बेगूसराय स्टेशन से यात्रा करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.अमरेंद्र कुमार सिंहशिक्षक नेता, बेगूसराय: बेगूसराय जिले को बिहार की औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है. इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों का आवागमन इस स्टेशन से होता है. स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं की दुरुस्त व्यवस्था हो और रेल यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार अपनाया जाये इसकी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए.मुरलीधर मुरारीकांग्रेस नेता, बेगूसरायजीआरपी बलों के द्वारा सघन अपराध नियंत्रण में सीमांचल ट्रेन को पटना तथा कोशी को वनमनखी तक पहुंचाया जाता है. नशा खिलानेवाले गिरोह पर अंकुश लगाया गया है. अधिसंख्य अपराधी जेल में बंद हैं या फिर सघन छापेमारी के भय से भागे हुए हैं. प्लेटफॉर्म पर गश्ती होने से अपराध पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. अलख निरंजन दूबेजीआरपी थानाध्यक्षबेगूसराय
BREAKING NEWS
बेगूसराय स्टेशन पर रेल का खेल लगातार जारी, पार्किंग स्टैंड व सुलभ शौचालय के नाम पर हो रही अवैध वसूली
बेगूसराय स्टेशन पर रेल का खेल लगातार जारी, पार्किंग स्टैंड व सुलभ शौचालय के नाम पर हो रही अवैध वसूलीतसवीर-12- बेगूसराय स्टेशनतसवीर- प्रतिक्रिया देने वालों की तसवीरविभाग बना मूकदर्शक, यात्रियों के साथ भी की जा रही है बदसलूकी बेगूसराय (नगर). बेगूसराय स्टेशन लगातार उपेक्षाओं का शिकार बनता जा रहा है नतीजा है कि इस स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement