7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में उमड़ी किसानों की भीड़

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में उमड़ी किसानों की भीड़तसवीर-6,7,-मेले का उद्घाटन करते पदाधिकारी एवं भाग लेते किसान तेलहन को लेकर किसानों को विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी जानकारी बेगूसराय (नगर). शहर के आइटीआइ के मैदान में मंगलवार से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह कृषक संगोष्ठी का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण बिहारी ने […]

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में उमड़ी किसानों की भीड़तसवीर-6,7,-मेले का उद्घाटन करते पदाधिकारी एवं भाग लेते किसान तेलहन को लेकर किसानों को विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी जानकारी बेगूसराय (नगर). शहर के आइटीआइ के मैदान में मंगलवार से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह कृषक संगोष्ठी का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण बिहारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा.उन्होंने कहा कि किसानों की तरक्की व खुशहाली के लिए राज्य की सरकार के द्वारा कई प्रभावकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसके माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने कृषि मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी. वहीं आत्मा के उपपरियोजना निदेशक ने भी किसानों को खेती के गुर के बारे में कई जानकारियां दी. कृषि मेले के पहले दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे किसानों को कृषि केंद्र, खोदाबंदपुर के वैज्ञानिक डॉ राजीव श्रीवास्तव के द्वारा तेलहन फसल को लेकर कई टिप्स देते हुए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया. मेले के पहले दिन ही जिले के किसानों ने जम कर कृषि यंत्रों की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें