केंद्र की घोषित परियोजनाओं को समय पर दिया जायेगा कार्यरूप : मोदी तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व डिप्टी सीएमतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). केंद्र के द्वारा घोषित परियोजना को समय पर कार्यरूप दिया जायेगा. इसके लिए पहल भी शुरू हो गया है. मोकामा के पास गंगा नदी में राजेंद्र पुल के समानांतर छह लेन का पुल बनाया जायेगा. सिमरिया से खगड़िया तक 1062 करोड़ की लागत से बननेवाले फोर लेन का काम पुंज लियॉड कंपनी को दिया जा चुका है. बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन एनएच 31 का काम बीएससीपीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. उक्त बातें भाजपा नेता विनोद हिसारिया के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहीं. श्री मोदी ने कहा कि 10 जनवरी से वे तीन दिनों के दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. जहां केंद्र सरकार के द्वारा बिहार के लिए घोषित पैकेज की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पूरी तत्परता के साथ बिहार में घोषित पैकेज को धरातल पर उतारने का काम करेगी. इस मौके पर उन्होंने बिहार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2010 में 14311 अपराधियों को सरकार के द्वारा सजा दिलाने का काम किया गया है. वहीं 2015 में मात्र 4226 अपराधियों को सजा दिलायी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से विकास होना है. ग्रामीण विद्युतीकरण के साथ-साथ अनेक पुल-पुलियों समेत अन्य बड़े कार्यों को किया जाना है लेकिन यह तभी संभव होगा जब बिहार में अपराध के ग्राफ में कमी आयेगी अन्यथा लोग एक बार फिर बिहार में काम करने के सिलसिले में आना नहीं चाहेंगे. लोगों में संदेश जा रहा है कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट गया है. उन्होंने कहा कि दोहरे अभियंता हत्याकांड में 13 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधी मुकेश पाठक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयराम दास, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन सिंह, जिला पार्षद बलराम सिंह, विनोद हिसारिया, वशिष्ठ नारायण सिंह, अमर कुमार, आशुतोष कुमार हीरा समेत अन्य भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
केंद्र की घोषित परियोजनाओं को समय पर दिया जायेगा कार्यरूप : मोदी
केंद्र की घोषित परियोजनाओं को समय पर दिया जायेगा कार्यरूप : मोदी तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व डिप्टी सीएमतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). केंद्र के द्वारा घोषित परियोजना को समय पर कार्यरूप दिया जायेगा. इसके लिए पहल भी शुरू हो गया है. मोकामा के पास गंगा नदी में राजेंद्र पुल के समानांतर छह लेन का पुल बनाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement