वीरपुर : आपलोगों ने जो हम पर भरोसा जताया है. उसे कभी टूटने नहीं दूंगी. स्थानीय समस्याओं के विषय पर पदाधिकारी से बात कर निराकरण करने का प्रयास करूंगी. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के अध्ययन आश्रम जगदर द्वारा आयोजित रामस्वरूप यादव स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक अमिता भूषण ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. अतिथियों ने अध्ययन आश्रम केंद्र में नि:शुल्क कंप्यूटर केंद्र का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर 130 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. वहीं आरपी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. राजद प्रदेश महासचिव उर्मिला ठाकुर, बीडीओ मनीष कुमार, मुखिया सुखराम महतो, निदेशक राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.