बेगूसराय (नगर) : पंजाब के पठान कोट में पाकिस्तान के आतंकवादियों के द्वारा दिये गये हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के द्वारा पाकिस्तान का झंडा एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन समाहरणालय चौक पर किया. इससे पूर्व नगर मंत्री अजय कुमार एवं कॉलेज मंत्री अजित कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतला के साथ शहर में भ्रमण करते हुए कैंटीन चौक पहुंच कर पुतला को आग के हवाले किया.
इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी ने कहा कि बार-बार पाकिस्तान के द्वारा आतंकवादियों के द्वारा भारत में घुसपैठ करा कर सेना पर हमला कर आम नागरिक की हत्या की जा रही है. इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा. इस मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक एवं कॉलेज मंत्री केशव कुमार ने कहा कि भारत को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करना होगा. इस मौके पर कार्यालय मंत्री सोनू कुमार,राजा, प्रीतम,अमरजीत, राहुल, अमन, राकेश समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.