बेगूसराय (नगर) . भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा जीडी कॉलेज में विद्यार्थी पंचायत लगायी गयी. इस मौके पर छात्रों ने सर्वप्रथम बेगूसराय जिले में विश्वविद्यालय की मांग को रखा. प्रधानाध्यापक के समक्ष छात्रों ने बताया कि कॉलेज में कर्मचारियों के अभाव में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई छात्रों ने इस समस्या को कॉलेज की प्रमुख समस्याओं में शामिल करने की मांग की. छात्र राकेश कुमार ने कहा कि पीजी के नामांकन में अच्छे अंक होने के बावजूद आज चार सालों से भटकना पर रहा है. वहीं हॉस्टल के छात्र वीरू कुमार ने कहा कि हॉस्टल की स्थिति दिन-प्रतिदन बिगड़ती जा रही है. आज तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. छात्रों ने कॉलेज में साफ-सफाई पर भी जोर दिया. संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि छात्रों के हितों के अधिकार को दिलाने एवं कॉलेज प्रशासन की लचर व्यवस्था को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक अपनी आवाज मजबूती से रखने के लिए विद्यार्थी महापंचायत का आयोजन किया गया है. जीडी कॉलेज के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जो लड़ाई आंदोलन से नहीं जीती जा सकती है वह लड़ाई विद्यार्थी महापंचायत द्वारा जीती जा सकती है. महासचिव अमरेश कुमार एवं स्वपिAल कुमार सोनू ने कहा कि विद्यार्थी महापंचायत में आज जो मामला सामने आया है उसके लिए विश्ेष रू प से एनएसयूआइ पहल करेगी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष विक्रम कुमार, सुमंत कुमार, कॉलेज महासचिव सुमंत कुमार, मनोज कुमार, टिंकू कुमार, मुकुंद कुमार, अभिषेक कुमार, मो नासिर, रवि कुमार, गौतम भारती, चंदन कुमार, मो जसीम, शैदुल इस्लाम, मोहन कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिले में खुले विश्वविद्यालय
बेगूसराय (नगर) . भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा जीडी कॉलेज में विद्यार्थी पंचायत लगायी गयी. इस मौके पर छात्रों ने सर्वप्रथम बेगूसराय जिले में विश्वविद्यालय की मांग को रखा. प्रधानाध्यापक के समक्ष छात्रों ने बताया कि कॉलेज में कर्मचारियों के अभाव में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई छात्रों ने इस समस्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement