जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प सराहना योग्य : बीके शुक्लासमाजसेवी उपेंद्र सिंह के आवास पर कंबल वितरण -सह-मिलन समारोह का आयोजन तसवीर-समारोह को संबोधित करते समाजसेवी व कंबल प्रदान करते अतिथि.तसवीर-13,14(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). अपने लिए सब जीते हैं, लेकिन जो जरूरतमंद लोगों की हमेशा सेवा करते हैं, सचमुच वह सराहना योग्य व प्रेरणा पुरुष हैं. समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा प्रति वर्ष इस तरह का आयोजन कर जरूरतमंदों की सहायता की जाती है. यह उनके सकारात्मक सोच को दर्शाता है. उक्त बातें शहर के कपसिया स्थित समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह के आवास पर गुरुवार को मिलन समारोह सह परंपरागत कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक बीके शुक्ला ने कही. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि जीवन के अंतिम क्षण तक जरूरतमंदों की सेवा का यह कार्यक्रम चलता रहेगा. श्री सिंह ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, इन्हीं लोगों के आशीर्वाद से. उन्होंने आगत अतिथियों के सम्मान में कहा कि कंबल लेने के लिए आज जितने भी लोग आये हैं, वे सभी लोग मेरे उपर कृपा किये हैं. मैं कोई बड़ा काम नहीं कर रहा हूं. आप लोग मेरे पास आकर मेरा सम्मान बढ़ा रहे हैं. मौके पर आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय, अरविंद कुमार सिंह, उमानंद चौधरी, प्रो अशोक कुमार सिंह अमर समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक, व्यवसायी, पदाधिकारी, शिक्षाविद् व अन्य लोग उपस्थित थे. आगत अतिथियों का स्वागत भाजपा नेता कुंदन सिंह ने किया. मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग पांच हजार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प सराहना योग्य : बीके शुक्ला
जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प सराहना योग्य : बीके शुक्लासमाजसेवी उपेंद्र सिंह के आवास पर कंबल वितरण -सह-मिलन समारोह का आयोजन तसवीर-समारोह को संबोधित करते समाजसेवी व कंबल प्रदान करते अतिथि.तसवीर-13,14(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). अपने लिए सब जीते हैं, लेकिन जो जरूरतमंद लोगों की हमेशा सेवा करते हैं, सचमुच वह सराहना योग्य व प्रेरणा पुरुष हैं. समाजसेवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement