ग्राहकों की समस्या का निदान ही एजेंसी की पहली प्राथमिकता: राजूश्री विनायक एजेंसी ने लगाया सर्विस निदान कैंप(विज्ञापन दाता की खबर है, कृपया प्राथमिकता देंगे) तसवीर-सर्विस कैंप का उद़घाटन करते पदाधिकारीतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). हमारा मकसद सिर्फ गाडि़यों की अधिक से अधिक बिक्री करना नहीं वरन ग्राहकों की गाड़ी कैसे सुरक्षित रहे इसकी हम चिंता करते हैं. ग्राहकों के चेहरे पर अगर मुस्कान बनी रहेगी तो हमें भी संतुष्टि मिलेगी. उक्त बातें श्री विनायक एजेंसी के द्वारा शनिवार को आयोजित पियाजिओ सर्विस कैंप के उद्घाटन के मौके पर श्री विनायक एजेंसी के प्रोपराइटर राजू कुमार ने कहीं. इससे पूर्व इस सर्विस कैंप का फीता काट कर उद्घाटन कंपनी के सर्विस मैनेजर सुबोध कुमार सिंह एवं आरिफ रजा ने किया. इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि यह निदान कैंप पियाजिओ के ग्राहकों के लिए बहुत लाभप्रद है. प्रबंधक राजू ने बताया कि ग्राहकों के स्पेयर पर 10 प्रतिशत एवं लेबर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही जो ग्राहक यहां से गाड़ी खरीदते हैं और समय पर फ्री सर्विस कराते हैं तो आजीवन यहां फ्री सर्विस करा सकते हैं. कैंप में ग्राहक शंभु चौधरी, अमन कुमार, मुकेश पासवान, चंदन कुमार समेत अन्य ग्राहकों ने इसका फायदा उठाया. फ्री सर्विस कैंप को लेकर ग्राहकों में उत्साह देखा गया.
BREAKING NEWS
ग्राहकों की समस्या का निदान ही एजेंसी की पहली प्राथमिकता: राजू
ग्राहकों की समस्या का निदान ही एजेंसी की पहली प्राथमिकता: राजूश्री विनायक एजेंसी ने लगाया सर्विस निदान कैंप(विज्ञापन दाता की खबर है, कृपया प्राथमिकता देंगे) तसवीर-सर्विस कैंप का उद़घाटन करते पदाधिकारीतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). हमारा मकसद सिर्फ गाडि़यों की अधिक से अधिक बिक्री करना नहीं वरन ग्राहकों की गाड़ी कैसे सुरक्षित रहे इसकी हम चिंता करते हैं. ग्राहकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement