शुक्रवार को साइकिल पर पूरा शहर, आइपीएस शिवदीप लांडे ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चला कर लोगों को दिया संदेश,(मेन खबर) हजारों लोगों ने एक साथ चलायी साइकिलबेगूसराय (नगर). शहर में शुक्रवार को भव्य साइक्लाथोन कार्यक्रम का आयोजन साइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा आयोजित किया गया. शहर की सड़कों पर केवल साइकिल ही साइकिल. हर तरफ पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, साइकिल चलाओ-स्वास्थ्य बनाओ के गगनभेदी नारे गूंज रहे थे. बच्चे हो या बूढ़े, जवान हो या किसान सबके चेहरे पर खुशी और खुशी़ गांधी स्टेडियम से भारद्वाज गुरुकुल तक एक जैसा माहौल बना हुआ था. इससे पूर्व गांधी स्टेडियम से इस साइक्लाथोन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर एसपी मनोज कुमार ने रवाना किया. इस पर्यावरण जागरूकता रैली में बिहार की कई हस्तियों ने हिस्सा लेकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इसमें बिहार एसटीएफ के हेड शिवदीप वामन लांडे, कार्टूनिस्ट पवन कुमार, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, उपमहापौर राजीव रंजन, बेगूसराय सदर बीडीओ रविरंजन, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, डीडीसी कंचन कपूर समेत अन्य लोगों ने एक साथ साइकिल चला कर शहर का भ्रमण किया. गांधी स्टेडियम से निकली साइकिल रैली मेन रोड, पटेल चौक, जीडी कॉलेज रोड, हरहर महादेव, एनएच 31,सुभाष चौक, मिलन चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पनहांस स्थित भारद्वाज गुरुकुल पहुंचा. जहां स्कूली बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से साइकिल यात्रियों का स्वागत किया. इस मौके पर बच्चों ने का हिंदी व मराठी गीत से अतिथियों का स्वागत किया. वहीं बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाव के लिए लघु नाटिका की भी प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा एक विचार एक दिन इस देश में विचार धारा बन कर उभरेगी. जरू रत है हम जिन विचारों के साथ काम कर रहे हैं. उसे अनवरत करते रहें. उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश में देशभक्ति की भावना कुछ अवसरों पर नहीं बल्कि हर क्षण दिखाई पड़नी चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा. इस मौके पर कार्टूनिस्ट पवन कुमार ने कहा कि हम जब कोई अच्छा कार्य करते हैं, तो उसमें आलोचनाएं होती हैं. आज का क्षण ऐसा है, जो हमें हर पल खुशी देगा. इस मौके पर एसपी मनोज कुमार ने कहा कि यह विचार आज अभियान का रूप ले चुका है. निश्चित रूप से यह प्रयास देश को प्रेरणा देने का काम करेगा. इस मौके पर स्वागत जवाहरलाल भारद्वाज, साइकिल यात्रा एक विचार के ओमप्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू, स्वागत भाषण नीतेश रंजन ने किया. मंच संचालन शिवप्रकाश भारद्वाज ने किया. इस मौके पर आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन की साइकिल पे संडे की टीम, जीडी कॉलेज एनसीसी, एकता शक्ति फाउंडेशन सहित नमक सत्याग्रह समिति के राजीव कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, लेफ्टिनेंट कुमार शानु, किशन गुप्ता, दीपक कुमार, साइकिल यात्रा के सदस्य गणेश गुणवंत, जितेंद्र कुमार, अभिनव, अमित जायसवाल, मो शाहिद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शुक्रवार को साइकिल पर पूरा शहर, आइपीएस शिवदीप लांडे ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चला कर लोगों को दिया संदेश,(मेन खबर)
शुक्रवार को साइकिल पर पूरा शहर, आइपीएस शिवदीप लांडे ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चला कर लोगों को दिया संदेश,(मेन खबर) हजारों लोगों ने एक साथ चलायी साइकिलबेगूसराय (नगर). शहर में शुक्रवार को भव्य साइक्लाथोन कार्यक्रम का आयोजन साइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा आयोजित किया गया. शहर की सड़कों पर केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement