बीहट : चकिया थानाप्रभारी राजरतन एवं एएसआइ लगनदेव राय ने शनिवार की शाम गश्ती के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को हथियार सहित धर दबोचा. थानाप्रभारी ने बताया कि एएसआइ लगनदेव राम के साथ संध्या गश्ती के दौरान ओल्ड बीटीपीएस चौक पर पुलिस गाड़ी को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगे.
जिसे पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान नवकी विंद टोली सिमरिया घाट निवासी राम बहादुर बिंद उर्फ बहादुर बिंद के पास से एक-एक लोडेड देसी पिस्तौल एवं मोबाइल बरामद किया गया. थानाप्रभारी के बयान पर चकिया थाने में कांड संख्या 455/15 दर्ज करने के उपरांत दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है.