बीहट़ : आदर्श नाट्य कला परिषद, पपरौर पहुंच कर साइकिल यात्रियों ने चलाया सफाई अभियान. आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी के बैनर तले आयोजित साइकिल पे संडे कार्यक्रम के तहत 62वें रविवार को 30 साइकिल यात्रियों ने पपरौर पहुंच कर सघन रूप से सफाई कार्यक्रम किया.
आदर्श नाट्य कला परिषद सह दुर्गा मंदिर में चलाये गये सफाई अभियान की सर्वत्र प्रशंसा की गयी. मौके पर टीम के विनोद भारती, सुजीत कुमार, प्रशांत कुमार ने कहा कि टीम का यह प्रयास है कि सामाजिक स्थलों पर जाकर सफाई कार्यक्रम के साथ-साथ स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग करना, ताकि हमें स्वच्छ वातावरण में जीने का अवसर मिल सके. टीम में अंशु कुमार, रवि कुमार, राहुल, विश्व मंगल, किशन, शुभम, मनीष, ऋषभ सहित अन्य शामिल थे. इसके पूर्व यात्रा की शुरुआत दिनकर द्वारा मल्हीपुर चौक से की गयी.