Advertisement
छापे मारने गयी पुलिस पर हमला, पांच घायल
करायपरशुराय : अल्ट्राटेक सिमेंट फैक्टरी में बीते दिन हुए चोरी के मामले में करायपरशुराय थाना क्षेत्र के हुड़ारी गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी व रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसको लेकर करायपरशुराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार बीते […]
करायपरशुराय : अल्ट्राटेक सिमेंट फैक्टरी में बीते दिन हुए चोरी के मामले में करायपरशुराय थाना क्षेत्र के हुड़ारी गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी व रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसको लेकर करायपरशुराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार बीते दिन पटना जिले के शाहजहां पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में भारी मात्रा में सीमेंट चोरी कर लिया गया था. इसमें फैक्टरी संचालक ने शाहजहांपुर थाना में कांड संख्या 94/15 दर्ज कराते हुए तीन को नामजद अारोपित बनाया था.
सभी अारोपित करायपरशुराय थाने के हुड़ारी गांव के ही थे. बीते रात्रि आरोपितों को गिरफ्तारी करने के लिए शाहजहांपुर थाना पुलिस करायपरशुराय पुलिस के सहयोग से हुड़ारी गांव में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान राजेश केवट एवं राजेंद्र प्रसाद को चोरी के 50 बोरा सीमेंट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि रवींद्र केवट भाग गया.
जैसे ही पुलिस ने दोनों आराेपितों को गिरफ्तार किया, वैसे ही आसपास के लोगों ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए रोड़ेबाजी शुरू दी. इसमें शाहजहांपुर थाने में कार्यरत एसआइ प्रशांत शंकर, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार वक्ता और रवींद्र कुमार सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इतना ही नहीं, गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग भी की.
इस दौरान करीब आठ राउंड गोली भी दागी. गोलीबारी होते देख दोनों थानाें के पुलिसकर्मी घायल साथियों को लेकर जान बचा कर भागे. सभी घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दनियावां में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement