बेगूसराय(नगर) : 17 से 20 दिसंबर तक बेगूसराय के जीडी कॉलेज में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर संगठन के द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है. वर्ष 1997 में बेगूसराय के बीपी स्कूल में विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था.
18 वर्षो के बाद एक बार फिर बेगूसराय में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. तीन दिनों के इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2000 से लेकर 2500 छात्र-छात्रा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.