बरौनी जंकशन व गढ़हारा यार्ड की दुर्दशा को लेकर सांसद ने लोस में उठायी आवाज बेगूसराय (नगर). मध्य-पूर्व हाजीपुर अंचल के अंतर्गत बरौनी जंकशन एवं गढ़हारा यार्ड की दुर्दशा को लेकर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने लोकसभा में आवाज उठायी. उन्होंने कहा कि बरौनी रेलवे जंकशन दक्षिण-पूर्व एशिया में गत 70 वर्षों से अधिक समय से एक बहुत बड़ा रेलवे जंकशन रहा है. इसके लिए किसानों ने 4000 एकड़ से अधिक जमीन दे रखी है, जिसमें 3000 एकड़ जमीन परती पड़ी हुई है. गढ़हारा रेलवे यार्ड सबसे बड़े यार्डों में से एक है, वह भी मृत पड़ा हुआ है. लोकोयार्ड का कार्य संचालन बंद पड़ा है. 2000 रेलवे क्वार्टर भूतहा घर बन कर रह गया है. गत 30 वर्षों में रेलवे मंत्रालय के कई मंत्रियों ने यहां रेलवे कोच कारखाना, रेलवे मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रेलवे डिपो खोलने के लिए शिलान्यास भी किया पर उसका कार्यान्वयन नहीं हुआ. सांसद ने लोकसभा में इस तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की सरकार जो जनता की आस्था का संवाद लेकर आयी है. उसके रेलवे मंत्रालय से और भारत के प्रधानमंत्री से आग्रह है कि इतिहास ने बरौनी गढ़हारा यार्ड के संबंध में जो घिनौना रुख अख्तियार किया है और जिसके दामन पर इसका कलंक है वे उसे न्याय प्रदान करें और सबका साथ, सबका विकास के संदर्भ को धरातल पर स्थापित करें.
BREAKING NEWS
बरौनी जंकशन व गढ़हारा यार्ड की दुर्दशा को लेकर सांसद ने लोस में उठायी आवाज
बरौनी जंकशन व गढ़हारा यार्ड की दुर्दशा को लेकर सांसद ने लोस में उठायी आवाज बेगूसराय (नगर). मध्य-पूर्व हाजीपुर अंचल के अंतर्गत बरौनी जंकशन एवं गढ़हारा यार्ड की दुर्दशा को लेकर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने लोकसभा में आवाज उठायी. उन्होंने कहा कि बरौनी रेलवे जंकशन दक्षिण-पूर्व एशिया में गत 70 वर्षों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement