14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्मि फेस्टिवल में दिखी मोहल्ला अस्सी

फिल्म फेस्टिवल में दिखी मोहल्ला अस्सीबीएसएस कॉलेजिएट में साझा प्रयास की ओर से छठा बेगूसराय फिल्म फेस्टिवल 2015 का आयोजन लगायी गयी प्रदर्शनी, फेस्टिवल में दिखायी गयी काबर झील व हरसाई स्तूप की डॉक्यूमेंट्री तसवीर-8 फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन करते अतिथि.बेगूसराय(नगर). शहीद-ए-आजम भगत सिंह की स्मृति को समर्पित एवं वैकल्पिक जन संस्कृति के निर्माण के […]

फिल्म फेस्टिवल में दिखी मोहल्ला अस्सीबीएसएस कॉलेजिएट में साझा प्रयास की ओर से छठा बेगूसराय फिल्म फेस्टिवल 2015 का आयोजन लगायी गयी प्रदर्शनी, फेस्टिवल में दिखायी गयी काबर झील व हरसाई स्तूप की डॉक्यूमेंट्री तसवीर-8 फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन करते अतिथि.बेगूसराय(नगर). शहीद-ए-आजम भगत सिंह की स्मृति को समर्पित एवं वैकल्पिक जन संस्कृति के निर्माण के लिए जन सरोकारों का साझा मंच साझा प्रयास की ओर से छठा बेगूसराय फिल्म फेस्टिवल 2015 का आयोजन रविवार को बीएसएस कॉलेजिएट में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन इतिहासकार प्रो फुलेश्वर सिंह, मार्क्सवादी चिंतक डॉ भगवान प्रसाद सिंह,वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, मार्क्सवादी आलोचक कुंवर कन्हैया,समाजसेवी विशुनदेव सिंह समेत अन्य अतिथियों ने सामूहिक रू प से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रो फुलेश्वर सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े फिल्मों के प्रदर्शनी के लिए एक अभियान चलाने की जरूरत है.इस माध्यम से ही समाज के बाजार की संस्कृति से अलग एक वैकल्पिक संस्कृति की ओर मोड़ा जा सकता है. मौके पर डॉ भगवान प्रसाद सिंह ने कहा कि फिल्म बच्चों और किशोरों सहित समाज के संस्कृति को काफी प्रभावित करती है और ऐसे ही सामाजिक मुद्दों से जुड़े फिल्मों के प्रदर्शन से कई तरह के बदलाव लाये जा सकते हैं. मौके पर प्रसिद्ध लोक गायक लक्ष्मी प्रसाद यादव को संस्था की ओर से पांचवां बेगूसराय जन शिखर सम्मान 2015 से सम्मानित किया गया. इस दौरान काबर झील और पर्यावरण के मुद्दों से जुड़े फिल्मों के साथ-साथ भ्रूण हत्या से संबंधित फिल्म जलपरी, ऑस्कर अवार्ड विजेता फिल्म कमेरा, मोहल्ला अस्सी, दशरथ मांझी का प्रदर्शन किया गया. मौके पर साझा मंच के संयोजक चैतन्य मित्र, नवल पंडित, विनोद तांती, मुन्नी कुमारी, मनोज शर्मा,रोशन कुमार, नीतीश शर्मा, मनोज कुमार झा, राजनारायण राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें