साहेबपुर कमाल : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को संकुल स्तरीय अक्षर मेला संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सनहा नया टोला में संपन्न हुआ. दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन करते हुए सनहा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू के वरिष्ठ नेता नंद कुमार ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गो में शिक्षा का अलख जगाने से शिक्षा का आधार मजबूत होगा.
शिक्षित समाज बनाना हर पढ़े-लिखे लोगों का दायित्व है. उन्होंने बताया कि अक्षर आंचल कार्यक्रम से बच्चों और महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागृति आयी है. संकुल समन्वयक मो चौधरी निषाद ने कहा कि एक महिला शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा. केआरपी ने कहा कि महादलित और अल्पसंख्यक में कमजोर वर्गों के बीच न सिर्फ शिक्षा का कार्यक्रम बल्कि इसके साथ स्वरोजगार, सरकारी योजना का लाभ, जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
मौके पर पंसस प्रमीला देवी, रिटायर शिक्षक परमानंद सिंह, शिक्षक जितेंद्र कुमार, लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण, वरीय प्रेरक निरंजन कुमार, गजेंद्र पंडित, शिक्षिका शोभा देवी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, चंद्र किशोर पंडित आदि उपस्थित थे.