बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल चौक पर सोमवार की शाम में अपराधियों ने एक मिठाई दुकान पर धावा बोल कर जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.
रात्रि होने के कारण लोग उस समय शांत हो गये. अहले सुबह इस घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने पकठौल चौक पर सड़क जाम कर विरोध- प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर पुलिस के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. पकठौल चौक पर इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे आवागमन ठप हो गया. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में तेघड़ा पुलिस के सकारात्मक आश्वासन के उपरांत मामला शांत हुआ और सड़क पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका.