निर्धारित संख्या से दोगुना छात्र देख हुए नाराजनिरीक्षण. अचानक डीएम के जीडी कॉलेज के आंबेडकर छात्रावास पहुंचने से हड़कंपरोस्टर बना छात्रावास की साफ-सफाई का दिया निर्देशछात्रों ने डीएम से की पेयजल में आर्सेनिक की शिकायततसवीर-निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी.तसवीर-9बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज, बेगूसराय परिसर स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा गुरुवार को किया गया. इस क्रम में डीएम ने छात्रावास के अंदर छात्रों की भीड़ देख अचंभित हुए. उन्होंने इस मसले पर छात्रावास के छात्र नायक सहित अन्य छात्रों से डीएम ने छात्रावास के संबंध में जानकारी प्राप्त की. निर्धारित संख्या से दोगुनी संख्या में रह रहे छात्रों से उनकी दिनचर्या की जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने कॉलेज अवधि में छात्रों काे हॉस्टल में रहने पर नाराजगी जतायी, जिसके जवाब में छात्रों ने कहा कि कॉलेज के अंदर लगातार परीक्षा, नामांकन व फॉर्म भराई का कार्य चलने के कारण वर्ग स्थगित रहते हैं. छात्रों द्वारा चापाकल के पानी में आर्सेनिक की शिकायत होने पर जिलाधिकारी ने पानी का स्वाद लेते हुए पीएचइडी विभाग को इसकी जांच करने का आदेश दिया. वहीं, छात्रों की अधिकता के मसले पर जिलाधिकारी ने कहा कि यथासंभव छात्रावास परिसर में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने छात्रावास अधीक्षक की उपस्थिति और उनके ठहराव की जानकारी लेनी चाही, तो छात्रों ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी उपस्थिति नहीं होती है. डीएम ने छात्र नायक को साफ निर्देश देते हुए कहा कि परिसर की साफ-सफाई का एक रोस्टर बने और नियमित साफ-सफाई हो. जिलाधिकारी ने किसी भी तरह की शिकायत होने पर छात्रावास का औचक निरीक्षण पुन: करने की बात कही. मौके पर कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नर्धिारित संख्या से दोगुना छात्र देख हुए नाराज
निर्धारित संख्या से दोगुना छात्र देख हुए नाराजनिरीक्षण. अचानक डीएम के जीडी कॉलेज के आंबेडकर छात्रावास पहुंचने से हड़कंपरोस्टर बना छात्रावास की साफ-सफाई का दिया निर्देशछात्रों ने डीएम से की पेयजल में आर्सेनिक की शिकायततसवीर-निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी.तसवीर-9बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज, बेगूसराय परिसर स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement