तेघड़ा : प्रखंड अंतर्गत गौड़ा-2 पंचायत में ठप पड़ी विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर पंचायत के उपमुखिया गिरीश कुमार राय के नेतृत्व में कई वार्ड सदस्य एवं दर्जनों ग्रामीण बुधवार को प्रखंड कार्यालय तेघड़ा के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे.
अनशनकारियों ने बताया कि पंचायत में सड़क एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के लिए महीनों पूर्व अग्रिम राशि की निकासी के बाद भी अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. वहीं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत गरीब परिवारों को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
उपमुखिया गिरीश कुमार राय सहित वार्ड सदस्य मनोरमा देवी, खुशदिल राय, कौशल्या देवी, भवानी देवी, पंच गायत्री देवी, राजकुमारी देवी आदि ने बताया कि अधिकारियों द्वारा जब तक मांगों को पूरा करने की लिखित गारंटी नहीं दी जायेगी, तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशन को प्रखंड राजद अध्यक्ष कामदेव यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव सहित कई लोगों ने भी समर्थन किया.