नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र की नीमा पंचायत में नवयुवक क्रिकेट क्लब की एक बैठक सोमवार को सामुदायिक भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता संयोजक विनोद कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का गठन किया गया. क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है.
टूर्नामेंटों में नीमा टीम की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह टीम बनायी गयी है. नवगठित टीम में पुन: अजित कुमार को कप्तान और बिट्टू कुमार को उपकप्तान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जबकि पूर्व कप्तान विरेश व राकेश कुमार को टीम में जगह दी गयी है.
अन्य खिलाड़ियों में अश्विनी कुमार राजा, अमरेश कुमार, मो इमरान, गुड्डू कुमार, गौतम कुमार, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार, आनंद कुमार, विमलेश, कौशल कुमार, धीरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, निलेश कुमार, अजय कुमार सहित अन्य शामिल हैं. बैठक में टीम के अध्यक्ष पद के लिए मुखिया रामप्रकाश पासवान का मनोनीत किया गया.
मुखिया श्री पासवान ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल भाईचारा का प्रतीक है. इसको बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमा की टीम अपना जलवा दिखाने को तैयार है. बैठक में जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर महतो ने कहा कि अनुशासन के साथ खेलने से टीम आगे बढ़ेगी.